भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर अपनी ही सरकार ने बड़ी मांग की हैं। उन्होंने यह मांग तमिलनाडु में स्थित रामसेतु की है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत घोषित करने की मांग की है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया रामसेतु की तस्वीर
मिली जानकारी के अनुसार, सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को श्रीलंका जाते वक्त ट्विटर के माध्यम से दो तस्वीरों को शेयर किया। यह तस्वीरे रामसेतु की है जिन्हें हवाई यात्रा के दौरान खींचा गया था। इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर मोदी इसे राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित क्यों नहीं करते, उन्हें कौन रोक रहा है, ऐसा करने से?
आपको बता दें कि यह सेतु मन्नार की खाड़ी में स्थित है जोकि रामेश्वरम को श्रीलंका के जाफना द्वीप से जोड़ता था। कहा जाता है कि इस सेतु से ही होकर भगवान श्रीराम लंका पहुंचे थे और रावण का वध किया था।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के लखीमपुर दौरे पर योगी के मंत्री ने बोला हमला, बताया दुर्भाग्यपूर्ण
सुब्रमण्यम इसके पहले भी कई मौकों पर अपनी सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करते रहे हैं। इसके पहले बीते सोमवार को उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी ट्वीट किया था। अपने उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आखिर जब कोई आया ही नहीं, तो फिर चीन से बात क्यों?आमने-सामने 18 बार की बैठक, और पांच बार पीएम मोदी की चीन की यात्राओं के बाद भी, कुछ हासिल नहीं हुआ। हम चीन से बात करने के लिए याचना की मुद्रा में हैं?