अपने विवादित बयान की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फटकार तक झेल चुकी बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अटपटे बयानों को देने से बाज नहीं आ रही है। इसी क्रम में इस बार उन्होंने शूद्रों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने यह बयान मध्य प्रदेश के सीहोर में एक क्षत्रिय सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान दिया। उन्होंने यह बयान धर्मशास्त्र का हवाला देते हुए दिया।

बीजेपी सांसद ने दिया यह बयान
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जब हम किसी क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी वैश्य को वैश्य कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। लेकिन यदि हम किसी शुद्र को शुद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है। कारण क्या है? क्योंकि वे बात को समझते नहीं हैं।
इस दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले का जिक्र भी किया। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए कहा कि ममता बनर्जी पागल हो गई हैं। वह तिलमिला गई। उनको समझ लेना चाहिए कि जहां पर वह शासन कर रही हैं वह भारत है, पाकिस्तान नहीं।
यह भी पढ़ें: पीडीपी नेता के घर पर आतंकियों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, पीएसओ की हुई मौत
बीजेपी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी हताश हो गई हैं, क्योंकि उनको लगने लगा है कि उनका शासन खत्म होने वाला है। ठाकुर ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी का शासन आएगा और वहां हिंदू राज होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine