भाजपा के बलिया जिले के बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है, हाल ही में सुरेन्द्र सिंह ने इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ना हो तो इजरायल के नागरिकों से पढ़ें। वहां की सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्र विरोधी काम करने वाले लोगों को इजरायल की धरती पर रहने के लिए जगह नहीं मिलने वाली है। वहीं भारत की धरती पर भारत का खाकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हैं, ऐसे राष्ट्र विरोधियों का भारत में भी इजरायल जैसा ही हश्र होगा।

भाजपा विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान का अन्न-पानी से जिंदा रहने वाले लोग अगर पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं तो उन्हें तुरंत देश से निकाल देना चाहिए। आज हमें इजरायल से प्रेरणा लेनी चाहिए। जहां की सरकार ने देशद्रोहियों को रौंद दिया है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती ने सालों बाद अपनी बेटी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई पूरी सच्चाई
इस मुद्दे पर अपनी राय आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि देश का प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चलते आज देश को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी के राज्य में पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। इस दिशा में हमारे दोनों नेता लगातार काम कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine