उत्तराखंड जिले की सत्ताधारी भाजपा सरकार के विधायक ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, टिहरी जिले के घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने मंगलवार को कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि भ्रम फैलाने वालों की खोज कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम टिहरी को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
भाजपा विधायक ने दी जानकारी
भाजपा विधायक ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि उनकी लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाने का कुछ षड़यंत्रकारी प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा महामंत्री गोविंद रावत व मंडल अध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल ने कहा कि यदि इस साजिश में पार्टी के लोग शामिल पाये गये, तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
इसके अलावा भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह की मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सबने भरोसा दिलाया वे उनके साथ हैं। वक्ताओं ने कहा कि साजिशकर्ताओं को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोयला घोटाला: सीबीआई के सवालों में घिरी ममता के भतीजे की पत्नी, मिली बड़ी जानकारी
बैठक में भाजपा महामंत्री गोविंद रावत, जयेंद्र सेमवाल, डा प्रमोद उनियाल, प्रमुख बसुमती घनाता, जिला पंचायत सदस्य सोना नौटियाल, धीरेंद्र नौटियाल, पारेश्वर बडोनी, मोहन सिंह रावत, भगवान सिंह पंवार, शीश राम थपलियाल, विजय कठैत, रवि सेमवाल, आनंद विष्ट, मोर सिंह, उत्तम सिंह कठैत, चंद्र किशोर मैठाणी, विष्णु प्रसाद आदि मौजूद रहे।