मोदी के दौरे से पहले बीजेपी का बड़ा खुलासा, ममता को मिल रहे झटकों की बताई वजह

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे का सियासी गलियारा राजनीतिक आरोपों के बाजार से सजा दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी बीजेपी को बाहरी बताकर लगातार हमला कर रही है। वहीं, बीजेपी भी ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेने में कोई असर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है।

बीजेपी नेता ने ममता पर लगाए आरोप

पश्चिम बंगाल में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर जमकर आरोप लगाए। कैलाश विजवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में जो भी नेता पार्टी छोड़ अन्य पार्टियों में शामिल हो रहा है उसकी केवल एक ही वजह है, ममता का अंहकार। उन्होंने कहा कि ममता दीदी का अंहकार उन्हीं के लिये भारी साबित पड़ रहा है। उन्हीं के नेता पार्टी छोड़ अन्य दलों में शामिल हो उन्हीं के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।

इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने यह  ही कहा कि बीजेपी पार्टी इस वक्त बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं होती वहां बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही चुनाव में उतरती है। इसलिये पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि एक बार बहुमत हासिल हो जाए उसके बाद विधायक खुद तय करेंगे कि मुख्यमंत्री पद के लिये किसका चेहरा बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख ने कर दिया बड़ा ऐलान, जौहर विवि बचाने के लिये निकालेंगे साइकिल रैली

कैलाश विजयवर्गीय का यह हमला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बंगाल दौरे से ठीक पहले हुआ है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल दौरा करने वाले हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता में एक मंच पर होंगे। कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को न्यौता दिया था, जिससे बंगाल की सीएम ने स्वीकार कर लिया है।