भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को बताया झूठा, लगाए गंभीर आरोप

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला और उन्हें झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के लिए प्रचार करने का प्रायश्चित करना होगा। इन चुनावों में भाजपा के दिग्गज नेता पहली बार प्रधानमंत्री बने थे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर किया बोस्ट

स्वामी ने कहा कि मोदी इस बात से नाराज हैं कि मैं उनका बीरबल बनने के लिए तैयार नहीं हुआ जो अपने सारे कामों का श्रेय अकबर को देता है। उन्होंने लोगों को मोदी के उस वादे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के पहले 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें: एक व्यक्ति की हत्या के मामले में अदालत ने सात को सुनाई मौत की सजा…जानें क्या था मामला

उन्होंने यह बात विराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी द्वारा किये गए एक पोस्ट के जवाब में कही। शेट्टी ने अपनी पोस्ट में कहा कि स्वामी 2015 से ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित ब्रिटिश नागरिकता के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे थे. यह मामला अब अदालत में है। शेट्टी ने आरोप लगाया कि मोदी राहुल को बचा रहे हैं।

पहले भी लगा चुके है आरोप

स्वामी ने कई अवसरों पर मोदी सरकार पर हमला किया है, खासकर भारत-चीन सीमा मुद्दे को लेकर। सितंबर में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और एचएम शाह को पता होना चाहिए कि जब सच्चाई सामने आएगी कि चीन ने अप्रैल 2020 से निर्विवाद लद्दाख क्षेत्र के 4046 वर्ग किलोमीटर हिस्से पर कब्जा कर लिया है, लेकिन दोनों ने कोई आया नहीं झूठ बोला, तो उन पर देशद्रोह का अपराध दर्ज किया जाएगा।