दलितों के आरक्षण के खिलाफ है भाजपा सरकार : लल्लू

कहा, कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी दलितों की लड़ाई

लखनऊ : रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आरक्षण बचाने को लेकर यात्रा निकाली गयी, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस जन और आरक्षण समर्थक सिविल सोसाइटी के लोग शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा के डीएनए में और आरएसएस की सोच में दलित और आरक्षण विरोध है इसीलिए षड्यंत्र के तहत आरक्षण को समाप्त कर रही है इस बारे में समय-समय पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आरक्षण विरोधी बयान भी आये हैं, कांग्रेस पार्टी हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी के नेतृत्व में व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आरक्षण बचाने की लड़ाई लड़ेगी इसके लिए सड़क पर आंदोलन और सदन में बीजेपी सरकार का विरोध होगा, उसी क्रम में आज शुरुआत हो गयी है ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *