केंद्र की सत्ता पर विराजमान एनडीए की अगुवाई करने वाली भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) को ओडिशा में बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीते रविवार को बीजेपी के 800 कार्यकर्ताओं ने बीजू जनता दल (बीजद) का दामन थाम लिया है। बीजेपी को यह झटका केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओडिशा दौरे के तुरंत बाद लगा है। बड़ी बात यह है कि बीजेपी के इस कार्यकर्ताओं ने धेनकनल नगर निगम के पूर्व चेयरमन सुधांशु डालेई की अगुवाई में बीजद की सदस्यता ग्रहण की है,
बीजेपी के 800 नेताओं ने छोड़ी पार्टी
सुधांशु डालेई को धर्मेन्द्र प्रधान का कट्टर समर्थक माना जाता है। सुधांशु 16 साल से बीजेपी में थे और 15 साल से धर्मेंद्र प्रधान के कट्टर समर्थक माने जाते रहे। पिछले सत्र में धेनकनल से नगर निगम के चेयरमैन चुने गए थे। उन्होंने बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी को त्याग दिया था। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के जिले की ईकाई पर परिवारवादी राजनीति का भी आरोप लगाया।
ओडिशा दौरे के दौरान धर्मेन्द्र प्रधान ने सूबे की सत्तारूढ़ पटनायक सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किसानों के फंड का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: अखिलेश हुए बीजेपी पर हमलावर, कहा- लगातार किसानों का हो रहा तिरस्कार
सुधांशु डालेई ने कहा कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता राज्य के मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की लोकप्रियता और सिद्धांतों से प्रेरित थे। राज्य में उनके द्वारा संचालित एक स्थिर सरकार प्रेरणादायी है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल में राज्य के इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक समेत बीजद के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। इस दौरान मंत्री मल्लिक ने कहा कि बीजेपी पार्षद लंबे समय से हमारे पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता रहे थे।