रायबरेली I उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी बड़ी बढ़त के साथ जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैंI इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश सिंह ने चुनाव परिणाम से पहले ही हार मान ली हैI
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक राहुल गांधी (1 बजकर 20 मिनट पर) 2 लाख 10 हजार 44 वोट से आगे चल रहे हैंI अब तक की मतगणना के बाद राहुल गांधी 3 लाख 60 हजार 9 सौ 14 वोटके करीब वोट ला चुके हैंI वहीं उनके प्रतिद्वंदी दिनेश प्रताप सिंह 2 लाख 10 हजार 44 वोट ही केवल हासिल कर पाए हैंI
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर प्रसाद यादव ने भी चुनाव लड़ा था. यादव 9 हजार 579 वोट के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैंI रायबरेली की लोकसभा सीट हमेशा से कांग्रेस परिवार का गढ़ रही हैI इस सीट का प्रतिनिधित्व लगातार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी करती रही हैंI इस बार चुनाव से पहले वो राज्यसभा चली गईं और यह सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दियाI भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के अमेठी से चुनाव न लड़ने का बहुत मजाक उड़ाया था लेकिन राहुल ने इसे रणनीति करार दिया थाI