कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रायबरेली में हैं।शनिवार को बछरावां में रोड शो के बाद हरचंदपुर विधानसभा के गुरुबख्शगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने भारत के मतदाताओं को लालीपॉप दिखाकर केवल लूटा है और विकास के लिए कुछ नहीं किया। देश में किसान, नौजवान एवं व्यवसायी वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक परेशान हो रहा है, हमारे देश का किसान दिन भर परिवार के पालन- पोषण के लिए मारा-मारा फिरता है और रात में परिवार के सदस्यों सहित अपने खेतों की फसलों को रखवाली करने के लिए जी-तोड़ मेहनत भी करता है।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी CM चन्नी करते रहे प्रचार, मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज
योगी सरकार में आवारा जानवरों को लेकर किसान बहुत अधिक परेशान है। पांच साल बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार कोई स्कीम किसानों के लिए नहीं ला पाई।प्रियंका ने कहा कि सरकार के पास जानवरों के लिए करोड़ों रुपए का सालाना बजट होता है फिर भी उत्तर प्रदेश में बैठे संत को आम जनमानस से कोई मतलब नहीं केवल सत्ता हथियाने की चिंता है।भाजपा सरकार पर हमलावर प्रियंका वाड्रा ने कहा कि ये सत्ता सुख के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। उन्हें मान सम्मान एवं स्वाभिमान से कोई मतलब नहीं जबकि देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है।आज युवा दर-दर की ठोंकरे खा रहा है और व्यापारियों का बुरा हाल है।देश का आर्थिक ढांचा चरमरा गया है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस को किसानों, युवाओं,महिलाओं की चिंता है।वह अपनी प्रतिज्ञा को लेकर संकल्पबद्ध है और कांग्रेस की सरकार आने पर इसे पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि रायबरेली उनका घर है और यहां उनका विश्वास है।इस बार कांग्रेस और अधिक मतों से विजयी होगी।जनसभा में पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र विक्रम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।रोड शो और जनसभा में लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।