क्रूज ड्रग पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर आए एनसीबी को अब बीजेपी का समर्थन मिला है। दरअसल, बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष मंगल लोढ़ा ने राज्यपाल से मुलाक़ात कर एनसीबी के खिलाफ आरोप लगाने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि मंत्री की बयानबाजी से एनसीबी की ड्रग विरोधी कार्रवाई बाधित हो रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुकालात कर की मांग
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में बुधवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिला। राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद मंगल प्रभात लोढ़ा ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी है और उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह ड्रग पर हो रही कार्रवाई का विरोध मंत्री नवाब मलिक कर रहे हैं, उससे एनसीबी का मनोबल प्रभावित हो रहा है। नवाब मलिक एक संवैधानिक पद पर रहते हुए सरकारी अधिकारी को धमकी दे रहे हैं, यह भी संवैधानिक ढांचे के विरुद्ध है। इसलिए इस मामले में राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए। लोढ़ा ने कहा कि अगर नवाब मलिक इसी तरह सरकारी अधिकारियों पर सवाल खड़े करते रहे तो इसकी शिकायत राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी के गठन का ऐलान, कहा- संपर्क में हैं कांग्रेस के कई नेता
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल लोढ़ा ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। उसे समाप्त करवाने के लिए गृह मंत्रालय और किसानों में बातचीत का सिलसिला जारी है। वे खुद मामले के समाधान के लिए तीन बार गृह मंत्री से मिल चुके हैं और गुरुवार को भी वे एक शिष्टमंडल के साथ गृह मंत्री से मिलने जा रहे हैं।