पटना पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर जिले के एक कुख्यात गैंगस्टर को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह दूसरी शादी करने के लिए दूल्हा बन चुका था। हालांकि, यह शादी होती इसके पहले ही पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, गैंगस्टर रवि गोप ने रविवार शाम को पटना के बाहरी इलाके अथमलगोला में एक बैंक्वेट हॉल में गुप्त रूप से अपनी शादी का आयोजन किया था।
एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर बैंक्वेट में मारा छापा
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अथमलगोला के एसएचओ उत्तम कुमार ने बताया कि छापेमारी रात 8:30 से 9 बजे के बीच की गई। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने रविवार को उसे उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को गोप के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी। यह सरप्राइज छापेमारी था।
पुलिस के अनुसार, पूरे ऑपरेशन को इस तरह से अंजाम दिया गया कि किसी को भी समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। दूल्हा और दुल्हन के परिवार को बैंक्वेट हॉल से दूर ले जाने के बाद ही एहसास हुआ कि क्या हुआ है।
यह भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस की बरसी पर पीएफआई ने दिया नए विवाद को जन्म, उठने लगे विरोध के स्वर
गोप पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजी चक का निवासी है। उसने दानापुर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। चूंकि वह फरार चल रहा था। दुल्हन पटना के पाटलिपुत्र इलाके की है और उसके परिवार को गोप के आपराधिक बैक ग्राउंड के बारे में पता था।