Bihar Election Result: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का नहीं खुला खाता, NDA की जीत तय

Bihar Election Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एनडीए में खुशी की लहर है. चुनाव के नतीजों में एनडीए ने काफी अच्छी बढ़त बनाई हुई है. इस बीच BJP और JDU के कई नेताओं ने बिहार की जनता का आभार जताया है. बता दें शुरुआती रुझानों में NDA 209 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। जबकि महागठबंधन 28 सीटों पर है. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने भी तारापुर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. बिहार में सबसे ज्यादा सीटों पर BJP आगे चल रही है.

वही बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई है। बिहार में इस बार 150 सीटों के साथ सरकार बनाने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी का अभी तक के रुझानों में खाता खुलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। किसी एक सीट पर भी प्रशांत किशोर की पार्टी बढ़त बनाती हुई नजर नहीं आ रही है। प्रशांत किशोर ने पिछले 3 साल में पूरे बिहार में बेजोड़ मेहनत की थी और उन्होंने प्रदेश की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन फिलहाल एक सीट पर भी उनको बढ़त नहीं दिख रही है। शुरुआती रुझानों में तीन से चार सीटों पर उनकी पार्टी लीड कर रही थी। लेकिन जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है उनकी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है।

जनसुराज को पार्टी को करीब 2% वोट मिलता दिख रहा है। इससे अच्छा प्रदर्शन तो असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और मायावती की BSP की है। AIMIM 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और उसे 2% वोट शेयर के साथ 5 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। जबकि, 181 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली BSP को 1.5% वोट शेयर के साथ एक सीट पर जीत मिल रही है।