हिंदुओं तुम्हारे घर में दो बच्चे हैं, तो…रामनवमी के जुलूस को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

देश-विदेश के अपने श्रद्धालुओं के बीच हिंदुत्व की नई आवाज और सनातनी चेहरा बनकर उभर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर हिंदुओं को ललकारते हुए दिखाई दिए। मौका छतरपुर के रामलीला मैदान में आने वाली रामनवमी के लिए निकाले जाने वाले विशाल जुलूस की तैयारियों का था। इस मौके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रांगण में मौजूद लोगों से हिंदू राष्ट्र के नारे लगवाए और रामनवमी के आने वाले जुलूस में अपने बच्चों को शामिल करने के लिए अपने ही अंदाज में अपील भी की।

सनातन के लिए कुछ करना पड़ेगा’

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “अगर तुम्हारे घर में दो बच्चे हैं, तो एक बच्चे को रामनवमी में शामिल करो और 4 बच्चे हैं, तो 2 बच्चों को रामनवमी में हर साल के लिए डाल दो। अगर अभी नहीं कर पाए, तो फिर कब, कब होगा, हिंदू कब जागेंगे। अब बातों से काम नहीं चलना है, सड़कों पर निकलना पड़ेगा। अब बाहर निकलना पड़ेगा। बाहर निकलकर जगना पड़ेगा और सनातन के लिए कुछ करना पड़ेगा। चाहे पुरुष हों, चाहे माता हों, सबको जागना पड़ेगा।”

धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर जनता

इस दौरान मौके पर मौजूद जनता से भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूछा अगर कोई धर्म का विरोध करेगा, संतों का विरोध करेगा, रामनवमी की यात्रा का विरोध करेगा, तो क्या करोगे, जनता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रसिद्ध डायलॉग बोलते नजर आई “ठठरी बार देहें।”

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता समेत इन 8 के खिलाफ 13.75 लाख का इनाम

रामनवमी के जुलूस के लिए अपील

दरअसल, बीते 17 सालों छतरपुर की श्री राम सेवा समिति यहां रामनवमी के मौके पर विशाल रामनवमी जुलूस निकालते आ रही है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसी रामनवमी के जुलूस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आने के लिए कह रहे थे