ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के लिए राहतभरी खबर है। दोनों को जमानत मिल गई है। थोड़ी देर पहले हुई सुनवाई में एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है। इससे पहले दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा था। रविवार को हुए सुनवाई में के बाद भारती सिंह को कल्याण जेल लाया गया जहां उन्हें चार दिसंबर तक रहना था। वहीं, उनके पति हर्ष लिंबचिया को टलोजा जेल में रहना था।
इन दोनों के घर और प्रोडेक्शन हाउस में गांजा मिला था और फिर एनसीबी ने दोनों से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कॉमेडियन भारती सिंह से करीब 6 घंटे की पूछताछ हुई और उनकी गिरफ्तारी के बाद पति हर्ष से पूछताछ हुई। फिर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने गांजा पीने की बात स्वीकार की। दो ड्रग पेडलर्स के साथ भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कोर्ट में पेशी हुई।
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में सिर्फ इतने लोग ही हो सकेंगे शामिल, डीजे और बैंड पर भी लगी रोक
इससे पहले कहा जा रहा था कि आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि एनसीबी के वकील अतुल सरपांडे की सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में व्यस्त होने के वजह से वकील एनसीबी का पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाएंगे। हालांकि एनसीबी के अधिकारी सुनवाई को लेकर कोर्ट से मंगलवार को भारती और हर्ष की याचिका पर सुनवाई करने की अपील करेंगे। लेकिन फिर एनसीबी ने कोर्ट के आगे अपना पक्ष रखा और भारती-हर्ष के घर से गांजा बरामद होने की बात कही। कोर्ट ने मामले पर विचार करते हुए दोनों को सशर्त जमानत दे दी।
छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद
भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया था। इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है। बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया। दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई। साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया।
भारती के गिरफ्तार होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ जिसमें कॉमेडियन ने ड्रग्स को लेकर बात की। भारती ने उस ट्वीट में सभी को ड्रग्स ना लेने के लिए कहा था। भारती सिंह का जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह साल 2015 का है। भारती ने लिखा था, ‘प्लीज ड्रग्स लेना बंद करें। यह आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है।’