जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा जिले के लंगेट में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमले के मामले की जांच के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। तीनों ओजीडब्ल्यू के पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि तीनों इलाके में सक्रिय आतंकियों को हर प्रकार की मदद देते थे।
गिरफ्तार आतंकियों ने खोले कई राज
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 26 अगस्त को सुबह हंदवाड़ा पुलिस को आतंकी गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। घरों की विस्तृत तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक ओजीडब्लयू इश्फाक अहमद डार को गिरफ्तार किया।
उससे कड़ी पूछताछ के बाद संयुक्त टीम ने एक स्थान पर छिपाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किये। पूछताछ के दौरान उसने दो अन्य ओजीडब्ल्यू के बारे में जानकारी दी जिसके बाद दो अन्य सहयोगियों जमशेद अहमद शाह और जावेद अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों ओजीडब्ल्यू के पास से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मायावती ने बोला बड़ा हमला, कहा- अपनी बदहाली के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार
आपको बता दें कि दें इसी महीने की शुरुआत में आतंकियों ने कुपवाड़ा जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर हमला बोल दिया था। इस हमले में तीन भारतीय जवान घायल हो गए थे। आताकियों ने यह हमला बारामुला-कुपवाड़ा रोड पर स्थित लंगेट में किया था। लंगेट कुपवाड़ा जिले में एक तहसील है।