AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल और सिसोदिया अपनी सीट भी हारे

AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल और सिसोदिया अपनी सीट भी हारे

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में 46 सीटों पर बढ़त के बाद पार्टी अब तक 4 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इस दौरान 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। सत्ता वापसी की ख़ुशी में राजधानी स्थित भाजपा के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी।

समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के कटआउट पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया। उधर, आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर मायूसी छाई हुई। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आप के नेता मनीष सिसोदिया अपनी सीट से चुनाव हार गए। उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हराया है। वहीं, सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की. उम्मीद जताई कि भाजपा जनता के लिए काम करेगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम रुझानों के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से भाजपा 46 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सीट 24 पर आगे है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलती दिखने के बाद, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और इस बारे में फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा। उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं, लेकिन हम अंतिम परिणाम का इंतजार करेंगे। भाजपा पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है।