करणी सेना का बड़ा ऐलान, भगवान का अपमान करने वालों की जुबान काटने पर…

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की वेब सीरीज को लेकर तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र की वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों के भंवर में फंस गई थी। फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर हिंदू देवी-देवाताओं का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगा था। जिस पर तांडव के मेकर्स ने वेब सीरीज पर मच रहे घमासान के बाद एलान किया था कि विवादित सीन्स बदल दिए जाएंगे। हालांकि निर्देशक अली अब्बास जफ़र पूरी कास्ट एंड क्रू की तरफ से माफी भी मांग चुके थे। लेकिन इन सब के बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत  होने का नाम नहीं ले रहा है। अब महाराष्ट्र की करणी सेना ने ‘तांडव’ के कलाकारों और निर्देशक के खिलाफ विवादित ऐलान किया है।

महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख अजय सेंगर ने ऐलान किया है कि ‘तांडव’ के कलाकारों और निर्देशक की जीभ काटकर लाने वाले शख्स को करणी सेना की तरफ से 1 करोड़ रुपयों का इनाम दिया जाएगा।

अपने बयान में अजय सिंह सेंगर ने कहा है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज के कलाकारो और निर्देशक ने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इन अपमान करने वालों की जो जुबान काटकर लाएगा उसे महाराष्ट्र करणी सेना इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपया देगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मोहम्मद पैगम्बर का अपमान करने वाले कमलेश तिवारी का घर मे घुसकर गला काट दिया गया था। इन्हें अपने धर्म को लेकर इतना अभिमान और गर्व है तो हमें क्यों नहीं।

यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेंगे हंसी के ठहाके, इस वजह से लग जायेगा ‘द कपिल शर्मा शो’ पर ताला

आपको बता दें कि करणी सेना के गुस्से का शिकार कई बॉलीवुड कलाकारों को होना पड़ा है। इससे पहले फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज़ के दौरान दीपिका पादुकोण को भी करणी सेना की तरफ से ऐसी ही धमकियां मिली थीं। करणी सेना ने दीपिका पादुकोण की नाक काटकर लाने वाले को ईनाम देने की घोषणा की थी।