बंगाल: तृणमूल ने चली नई सियासी चाल, जाति कार्ड खेलकर बीजेपी को दिया झटका

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे की राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म नजर आ रहा है। इसी गर्म माहौल कम बीच सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य प्रतिद्वंदी मानी जा रही बीजेपी अपनी अपनी सियासी चालें चलती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में  इस बार तृणमूल कांग्रेस ने नई रणनीति अपनाते हुए जाति का कार्ड खेलना शुरू किया है।

ममता ने मंत्री ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तृणमूल के प्रवक्ता और मंत्री ब्रात्य बसु ने बांग्लादेश से आकर बसे शरणार्थी समुदाय “मतुआ” को दलित करार देते हुए कहा कि भाजपा दलितों की खूनी है। वे बंगाल में आकर नागरिकता देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बंगाल में भाजपा की सरकार आई तो सवर्ण जातियों के लिए अलग बर्तन और मतुआ समुदाय तथा अन्य दलितों के लिए अलग बर्तन देंगे।

तृणमूल प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल का सामाजिक और आर्थिक नवजागरण हुआ है। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और गुजरात पिछड़े राज्य हैं। बसु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंदी भाषियों के पक्ष में है लेकिन भाजपा के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की ही जीत होगी और इसी जीत के साथ 2024 में भारतीय जनता पार्टी के पतन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आंकड़ों का जिक्र करते हुए तृणमूल प्रवक्ता और मंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेता पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं लेकिन फिलहाल बंगाल में कोविड-19 से रिकवरी रेट 100 फ़ीसदी है। हालांकि एक दिन पहले के राज्य स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में रिकवरी रेट 97.63 फ़ीसदी है, जो पिछले एक महीने से लगभग जस की तस है।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने चुराया मोदी का मंत्र, जमकर बजाई ताली-थाली

तृणमूल प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में एक भी कोविड-19 मरीज नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि अभी भी 33 सौ से अधिक मरीज विभिन्न अस्पतालों में चिकित्साधीन है। मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर 48 फ़ीसदी है, जबकि उत्तर प्रदेश में 43 फ़ीसदी और गुजरात में 28 फ़ीसदी। जबकि पश्चिम बंगाल में महज 22 फ़ीसदी हैं। इसी तरह से मध्यप्रदेश में मातृ मृत्यु दर 173 फ़ीसदी है, उत्तर प्रदेश में 197 फीसदी है, जबकि बंगाल में महज 98 फ़ीसदी।

इसी तरह से तृणमूल प्रवक्ता ने तमाम आंकड़ों का जिक्र कर दावा किया कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा और अन्य मामले में आगे हैं। भारतीय जनता पार्टी को दलितों की हत्यारी पार्टी करार देते हुए बसु ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो दलितों को अलग-थलग कर दिया जाएगा।