पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है। शनिवार को बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। जिन इलाकों में मतदान हो रहे हैं, पूर्व में माओवाद प्रभावित क्षेत्र रहे हैं। वोटिंग से पहले शुक्रवार रात से ही जगह-जगह हिंसा की खबरें आई हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी मतदान केंद्र में सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार में बीच हिंसक भिड़ंत हुई है।
हिंसा की घटनाओं की मिली सूचना
यह घटना बांकुड़ा में रानी बांध विधानसभा क्षेत्र के कुरकुटया स्कूल स्थित मतदान केंद्र घटित हुई। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार के बीच हल्की झड़प हुई है।
इसके पहले शुक्रवार रात को भी पुरुलिया जिले के बंदवान में माओवादियों ने चुनाव कर्मियों के वाहनों में आग लगाकर हिंसा की घटना को अंजाम दिया। ये वाहन पोलिंग बूथ पर चुनावकर्मियों को उतारकर लौट रहा था, तभी रास्ते में दो माओवादियों ने रसायन छिड़क कर वाहन को फूंक दिया। हिंसा की इस घटना ने वाहन जब जा रहा था तभी दो माओवादियों ने उसे रोककर ड्राइवर को बाहर निकाला और वाहन में आग लगा दी। दोनों हमलावर अपने चेहरे ढंके हुए थे। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। बंदवान राज्य का माओवाद प्रभावित इलाका है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में पूरी ताकत लगा रही तृणमूल और भाजपा, लेकिन नदारद दिखी कांग्रेस
आज सूबे के पांच जिलों बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। कुल 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल सीटों में से 11 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। पहले चरण के 30 में से सात निर्वाचन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।