PM Kisan योजना के लाभार्थी इस तारीख से पहले करा ले KYC, नहीं तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को उनकी 12वीं किस्त समय पर मिले इसके लिए मोदी सरकार ने केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। PM Kisan के लिए KYC की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है और ऐसे में यदि इस तारीफ से पहले KYC नहीं कराएंगे तो आपकी 12वीं किस्त रुक सकती है। आपको बता दें कि PM किसान योजना की 11 किस्तों का पैसा अभी तक हितग्राही किसानों के खाते में जमा किया जा चुका है और इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को 1 साल में 6000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार यह राशि किसान के बैंक खाते में 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जमा करती है।

फर्जी किसानों पर नकेल कस रही सरकार

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत देश के लाखों किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है, लेकिन इस योजना में ऐसे लोग भी पंजीकृत हैं, जो दरअसल किसान नहीं है तो इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने PM किसान के लाभार्थियों के लिए KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। KYC की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है।

हितग्राही किसान ऑनलाइन कर सकते हैं KYC

PM किसान योजना के अंतर्गत किसान घर बैठे भी KYC कर सकते हैं। किसानों को सबसे पहले PM किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां होमपेज पर ‘किसान कॉर्नर’ के तहत E-KYC टैब पर क्लिक करें। फिर यहां एक नए टैब में आपसे आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। आधार नंबर का विवरण दर्ज करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। OTP सबमिट होने के बाद E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसान भाई अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना KYC करवा सकते हैं। ऐसे केंद्रों पर E-केवाईसी के लिए 17 रुपए का शुल्क देना होगा। यहां आपको कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक को भी आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं।