नई दिल्ली। निवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर से केन्द्रीय कार्यालय तक रोड शो किया। इस अवसर पर भारी संख्या में युवा शामिल हुए। तेजस्वी सूर्या दक्षिणी बेंगलुरु से बीजेपी के सबसे युवा सांसद हैं।
तेजस्वी सूर्या मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं और बासवांगुडी विधानसभा से विधायक, एलए रविसुब्रमण्यन के भतीजे हैं। सूर्या बीजेपी के साथ ही आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं।

तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील और भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव भी रहे हैं। इसके अलावा भ्राजपा के 2019 के लिये गठित राष्ट्रीय सोशल मीडिया अभियान के अहम सदस्य रह चुके हैं। बिहार चुनावों को लेकर उनके पद संभालने को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine