बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा, मैच शिफ्ट करने की मांग आईसीसी ने ठुकराई

ढाका। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के दौरान भारत में होने वाले बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया था। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को भारत आकर ही अपने निर्धारित मुकाबले खेलने होंगे, अन्यथा अंक गंवाने का जोखिम रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें ‘सुरक्षा चिंताओं’ के आधार पर मैच स्थान बदलने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया। हालांकि, इस बैठक के नतीजों पर अभी तक आईसीसी या बीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में करेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इटली से और फिर 2022 के चैंपियन इंग्लैंड से भी कोलकाता में ही मुकाबला प्रस्तावित है।

इसके बाद टीम मुंबई जाकर नेपाल के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 7 फरवरी को पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो में होगा।

बीसीबी ने इससे पहले एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि ‘सुरक्षा और संरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं’ के चलते मौजूदा परिस्थितियों में बांग्लादेश की टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी। बोर्ड के अनुसार, यह फैसला निदेशक मंडल की आपात बैठक और बांग्लादेश सरकार की सलाह के बाद लिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए टीम से बाहर करने का फैसला भी चर्चा में रहा। यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश के बाद उठाया गया था। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा था कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए फ्रेंचाइजी को यह निर्णय लेने को कहा गया।

आईसीसी के ताजा रुख के बाद स्थिति स्पष्ट है कि बांग्लादेश को भारत में तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेलना होगा, अन्यथा टी20 विश्व कप में उसके अभियान पर सीधा असर पड़ सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...