आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर चर्चा में हैं। 25 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ जैसी फिल्मों के बीच आयुष्मान की फिल्म ने पहले दिन लगभग 10.69 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले ही दिन के कलेक्शन में ‘बाला’ फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है और अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। आइये जानते हैं इस मौके पर आयुष्मान ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
यह है स्पेशल फीलिंग
बता दें कि यह फिल्म साल 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है। फिल्म को लेकर हो रही हर तरफ चर्चा और तारीफ पर आयुष्मान ने कहा, ‘लोग यह फिल्म देखने थिएटर में जा रहे हैं और लोग इस फिल्म को पसंद भी कर रहे है। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आ रहा है, यह फीलिंग मेरे लिए बहुत स्पेशल है। बता दें यह फिल्म उनके करियर की अबतक सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
पोस्ट में कहा शुक्रिया
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को मिल रहे ज़बरदस्त प्रतिक्रया से आयुष्मान खुराना बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करके अपना प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है- आपको बहुत बहुत बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी ज़बरदस्त एक्टिंग ने इस फिल्म को मज़ेदार बना दिया है। आप इससे कई ज्यादा तरक्की करेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : मानसून सत्र का आगाज होते ही UCC पर चर्चाएं शुरू, CM धामी ने कहा- जल्द करेंगे लागू
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine