उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश सरकार समान नागरिक संहिता को जल्द लागू करेगी। जैसे ही इसकी रिपोर्ट मिलेगी, सरकार इसे लागू कर देगी। CM धामी ने कहा UCC को लागू करने में ज्यादा देर नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद CM धामी UCC के मुद्दे पर खुलकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। बीते दिन 25 अगस्त यानी की शुक्रवार को देहरादून में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि क्या सरकार लोकसभा चुनाव से पहले UCC पर निर्णय लेगी ? इसपर CM धामी ने कहा, हम बहुत जल्द UCC को लागू करेंगे।
CM धामी प्रधानमंत्री मोदी से की गई मुलाकात के बाद UCC के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने में विलंब नहीं करेगी और समिति की रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसे लागू कर देगी। विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में समिति ने UCC की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और अब आगे यह देखना है कि यह कब तक सरकार को सौंपा जाएगा।
बता दे, धामी मंत्रिमंडल के मुताबिक ने 5 सितंबर से 8 सितंबर के बीच विधानसभा का सत्र संयोजित करने का निर्णय लिया है। सत्र के शुरू होने के साथ ही एक बार फिर UCC का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है और समिति सत्र से पहले सरकार को रिपोर्ट सौंप सकती है। लेकिन, सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर खुलकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड का मौसम : इन चार जिलों में आज भारी वर्षा के आसार, येलो एलर्ट जारी, इस दिन मिलेगी राहत
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine