अविनाश साबले ने जीती नेशनल हाफ मैराथन, ध्वस्त हुए सभी रिकॉर्ड

नेशनल हाफ मैराथन प्रतियोगिता को जीतकर अविनाश साबले ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने सभी पिछले नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अविनाश साबले ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय शीर्ष धावकों को हराते हुए 01 मिनट 30 सेकेंड में ये दौड़ पूरी की। वह सभी भारतीयों में काफी आगे रहै हैं।

यह भी पढ़ें: साई ने किया खुलासा- कोरोना से जूझ रहे कई दिग्गज खिलाड़ी

एएफआई ने साबले को सराहा

अविनाश साबले का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। वह अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे। उनके बाद श्रीनू बुगाथा रनर अप रहे, जिन्होंने 1:04:16 का समय में मैराथन को पूरा किया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय हाफ मैराथन का रिकार्ड महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे के नाम पर था, जिसे सालबे ने ध्वस्त कर दिया।

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को उचित स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों के साथ आयोजित किया गया। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावकों के अलावा भारत के अविनाश साबले ने नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई।’