साई ने किया खुलासा- कोरोना से जूझ रहे कई दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक अहम खुलासा किया है। उसने कैम्प कर रहे कई दिग्गज ख़िलाडियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। इनमें पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मुक्केबाज दुर्योधन नेगी सहित कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और लक्षण नहीं दिखाई देने के बावजूद एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने बताया कि दुर्योधन में कोरोना के अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन ऐहतियातन उन्हें कोलंबिया एशिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वह दीपावली के लिए छुट्टी पर गया था और वापस लौटने पर उसे आइसोलेशन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: खेल मंत्री किरन रिजीजू ने कहा- कुछ खिलाड़ियों को पहले दी जाए कोरोना वैक्सीन

इन खिलाड़ियों को भी हुआ कोरोना

साई ने बताया कि मुक्केबाज दुर्योधन नेगी के साथ-साथ दिग्गज तीरंदाज कपिल और महिला पहलवान दिव्या काकरान में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है।