खेल मंत्री किरन रिजीजू ने कहा- कुछ खिलाड़ियों को पहले दी जाए कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर रोज नए नए बयान सामने आ रहे हैं। अब केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू का एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होने पर ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को प्राथमिकता देनी चाहिए। हम इस संबंध में गाइडलाइन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लियोनल मेस्सी ने पहनी डिएगो मैराडोना की जर्सी, ये है वजह

टोकियो ओलंपिक जा सकता है बड़ा दल

केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि देश को स्थगित हो चुके टोकियो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजने की उम्मीद है। टोकियो ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि टोकियो ओलंपिक हो या फिर कोई अन्य बड़ी प्रतियोगिता, ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के साथ सहायक स्टाफ को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में प्राथमिकता दी जाएगी। हम स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों और आयोजकों को भी वरीयता दी जाए।