श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सतर्क सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार को बताया कि नियंत्रण रेखा पर निगरानी रखने वाले सैनिकों ने बारामूला के नौगाम सेक्टर में कुछ संदिग्ध हरकत देखी और शीघ्र कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
उनके पास से दो एके राइफलें और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine