अभी बीते रविवार को पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल हादसा करने की कोशिश की गई। वहीं फिर सोमवार को राजस्थान के अजमेर जिले से भी ऐसी ही एक घटना घटित हुई। अभी इन दोनों मामलों की जांच पूरी भी नहीं हुई है, कि अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी एक ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश का मामला सामने आया है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों को देखते हुए जांच एजेंसियां आतंकी संगठनों की भूमिका पर शक कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सोलापुर में किसी ने मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश रची। कुर्दुवली स्टेशन से करीब 700 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का एक बड़ा बोल्डर मिला। हालांकि इसी बीच ड्राइवर रियाज शेख को सड़क पर पत्थर दिखा तो उन्होंने ट्रेन 200 मीटर दूर ही रोक दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बीते 8 सितंबर की रात करीब 8 बजे कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर प्रयागराज से भिवानी जाने वाली रेलवे लाइन पर एलपीजी गैस सिलेंडर रखा हुआ था। ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई। ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर हुई।
इसके बाद बीते दिन राजस्थान के अजमेर में भी एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। अजमेर के सरधना में रविवार रात रेलवे ट्रैक पर 70 किलो सीमेंट के दो पत्थर रख दिए गए। हालांकि, ट्रेन के पत्थर को तोड़ते हुए आगे निकल जाने से बड़ी जनहानि टल गई। कर्मचारियों द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: भूत भगाने के नाम पर मौलाना ने हिन्दू महिला से उतारने को कहा कपड़े…और फिर
यूपी एटीएस को लगता है कि इस घटना में आतंकी संगठन आईएस का खुरासान मॉड्यूल शामिल है। जिसमें इस मॉड्यूल से जुड़े लोग खुद को कट्टरपंथी बनाते हैं और हमलों को अंजाम देते हैं। इस मॉड्यूल का आतंकी सैफुल्लाह लखनऊ में मारा गया था। इस मॉड्यूल से जुड़े लोग इसी तरह से हमलों को अंजाम देते हैं। इससे पहले ऐसे हमले 2017 में हुए थे।