लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की शान दरियाई घोड़ा आशी का बुधवार को निधन हो गया। वह 24 साल का था। चार फरवरी से वह बीमार चल रहा था। वह लम्बे समय से एक नर दरियाई घोड़े के साथ रह रही थी। उसकी मौत की खबर से पूरे प्राणि उद्यान प्रशासन में शोक की लहर है। उसकी निगरानी, देखभाल और चकित्सा पर वरिष्ठ चिकित्सकों की ओर से बराबर निगरानी रखी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर ‘बाबा शॉट्स’ एप किया गया लांच
पोस्टमार्टम किया गया
मृत्यु के बाद दिरयाई घोड़े का पोस्टमार्टम बादशाहबाग पॉलीक्लीनिक पशुपालन विभाग के डॉ नरवीर सिंह, लखनऊ प्राणि उद्यान के डॉ विनीत यादव, उपनिदेशक डॉ उत्कर्ष शुक्ला, डॉ अशोक कश्यप, डॉ बृजेन्द्र मणि याव की टीम ने किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine