पुंछ। सेना ने शनिवार को पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मिले एक पुराने रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया। सेना ने उसको निष्क्रिय कर दिया है। सेना सतर्क भी हो गई है। सेना को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल बम निरोधक दस्ता बुलाकर उसको निष्क्रिय किया।
यह भी पढ़ें: जो बाइडेन ने ट्रंप के खुफिया एजेंसियों के कार्यक्रमों में जाने पर लगाई रोक
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सेना की 16 आरआर को सुरनकोट के मोहरा बचई (बेला) में तलाशी के दौरान एक पुराना रॉकेट लॉन्चर शेल मिला। सेना द्वारा तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। कुछ ही देर बाद सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया।
एसएचओ सुरनकोट तिलक राज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेना ने रॉकेट लॉन्चर शेल को निष्क्रिय कर दिया है।