बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह अपने अभिनय और अपनी जबरदस्त हंसी के लिए मशहूर है, अर्चना के हंसी के ठहाकें कॉमेडी शो में चार चांद लगा देते है। इन दिनों अभिनेत्री लंबे समय से छोटे पर्दे के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में अर्चना से पहले नवजोत सिंह सिद्धू जज की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन कुछ विवादों के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा। जिसे लेकर कपिल शर्मा अक्सर कहते रहते है कि अर्चना ने सिद्धू की कुर्सी हड़प ली है। इस बीच अर्चना सिंह ने भी कपिल शर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसने मुझे और नवजोत सिंह सिद्धू को दुश्मन बना दिया है।

दरअसल, बीते एपिसोड में बॉलीवुड के रील विलेन्स बिंदु, रणजीत और गुलशन ग्रोवर ने शो पर दस्तक दी थी। इस बीच सभी स्टार्स ने कई पुरानी यादों को ताजा करते हुए कई किस्से बताए। गुलशन ग्रोवर ने एक वाक्य को याद करते हुए बताया कि जब वो कुछ बड़ी सेलिब्रिटीज के साथ कई शहरों में टूर कर रहे थे, तो अर्चना ने उस दौरान न्यूयॉर्क में एक शो होस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: शो में मेकर्स ने लगाया एक नए ट्विस्ट का तड़का, ये कंटेस्टेंट दोबारा लेंगे घर में एंट्री
इसके बाद गुलशन ने अर्चना और उनके पति परमीत सेठी के बारे में खुलासा किया कि परमीत उस समय एक्ट्रेस की स्क्रिप्ट, पानी की बोतल और अपने हाथ में पेन लिए कैसे पूरे समय अर्चना के पीछे-पीछे भाग रहे थे। हालांकि अर्चना ने तुरंत रिप्लाई देते हुए कहा कि पति के टाइटल के लिए उन्हें ट्रेन कर रही थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine