
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अब उनका एक और ट्वीट चर्चा में आ गया है, जिसमें कंगना ने तनाव कम करने के लिए गाय को गले लगाने वाले रिसर्च पर तंज कसा है।
कंगना ने अपने इस ट्वीट में एक रिसर्च को पोस्ट किया है, जिसमें गाय को गले लगाकर आराम का समय बिताने की बात कही गई है। इस रिसर्च में कल्याण के लिए और अपना तनाव कम करने के लिए यूरोपीय देशों में गाय को गले लगाने इस शांतिप्रिय जानवर के साथ वक्त बिताने जैसे अभियान की बात कही गई है। इस रिसर्च में बताया गया है कि इससे सकारात्मकता आती है और लोगों में ऑक्सिटोसिन बढ़ाकर स्ट्रेस कम करने में मदद करता है।
कंगना ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘जब यही काम इंडियंस करेंगे तो वे हम पर हंसेंगे, इसके बाद वे वापस जाकर चुपचाप इस पर रिसर्च करेंगे और फिर इससे कमाई के लिए वे इसका कुछ फैन्सी नाम रखेंगे। इंडियंस को इस फ्रॉड का जरूर पता होना चाहिए।’
इससे पहले कंगना ने एक पोस्ट कर बताया कि मुंबई में उनके ऑफिस को अवैध रूप से ढहाने के कारण दोस्त और फैन्स बेहद दुखी हैं। कंगना ने ट्वीट कर अपने फैन्स का दर्द बताया है और एक फैन के लेटर की तस्वीर भी शेयर की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine