नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने के मामले सामने आने लगे हैं. मगंलवार को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने जैसे ही मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया, तो सूबे में सियासी भूचाल आ गया. इसके बाद अब तक 4 बीजेपी विधायक सपा में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं.
फिरोजाबाद: भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा, स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया ‘नेता’
विधायक की बेटी ने किया था अपहरण का दावा
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद उनके समर्थक विधायकों ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया. इस बीच औरैया जिले की बिधूना सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य की बेटी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके पिता का अपहरण हो गया है. हालांकि पुलिस ने मामले में बयान जारी किया और कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ है.
अपहरण के दावे का किया खंडन
इटावा में अपने आवास पर, बिधूना के भाजपा विधायक विनय शाक्य ने अपने अपहरण के बारे में अपनी बेटी के दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
अब तक 4 विधायक दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अब तक 4 बीजेपी विधायक सपा में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं. इसमें बिधूना के विधायक विनय शाक्य, बांदा के तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति , शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं.
बीजेपी था, हूं और रहूंगा- ममतेश शाक्य
इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी और कासगंज के पटियाली से विधायक ममतेश शाक्य के बीजेपी छोड़कर सपा में जाने की खबरें तेज हो गईं. हालांकि इन दोनों नेताओं ने बीजेपी में रहने का दावा किया है. ममतेश शाक्य ने कहा है कि वो बीजेपी में थे, हैं और रहेंगे. जो भी उनके बारे में अफवाहें फैल रहीं हैं वो सरासर गलत हैं.