वर्ष 2020 बीत चुका है। इस बीते हुए वर्ष में दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता होने का ताज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिर पर सजा है। दरअसल, डाटा फर्म के सर्वे में बताया गया है कि पीएम मोदी 55 फ़ीसदी स्वीकृति रेटिंग के साथ सबसे ऊपर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट नामक फर्म के नए सर्वे में बताया गया है 75 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया जबकि 20 फीसदी ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही है जो सबसे ज्यादा है।

पीएम मोदी को पहला स्थान
इसी तरह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 फीसदी रही, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक रही है। इसका मतलब है कि उनका समर्थन करने वालों के मुकाबले विरोध करने वालों की संख्या अधिक है। भारत में सर्वे के दौरान नमूने का आकार 2,126 रहा और इसमें त्रृटि की संभावना 2.2 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवाओं ने गुफा में मनाई न्यू इयर पार्टी..देखें तस्वीरें
यह सर्वे दुनिया के नेताओं की उनके कार्यकाल में स्वीकृति पर नजर रखने वाली डाटा फर्म ने किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine