टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अंकिता ब्लैक मोनोकिनी पहने पूल में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, ” डॉन्ट बी ईज़ी टू डिफाइन…।”

तस्वीरों में अंकिता लोखंडे का ग्लैमरस स्टाइल देखने लायक है। सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा हैं। अंकिता लोखंडे टेलीविजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत टेलीविजन जगत से बॉलीवुड तक का सफर किया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान भी बनाई।

अंकिता लोखंडे ने साल 2007 में ज़ी टीवी के टैलेंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ की कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 ,में वज जीटीवी के ही मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में लीड रोल में नजर आई।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो में होगी रिंकू भाभी की री-एंट्री, फिर लगेंगे हंसी के ठहाके
इस धारावाहिक में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और वह घर घर में मशहूर हो गईं । फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी और बागी 3 में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine