अमिताभ बच्चन की तबियत हुई नासाज, करवानी पड़ सकती है सर्जरी

बीते साल से ही बॉलीवुड के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। बुरी खबरों के आने का सिलसिला साल 2021 में भी नहीं रुक रहा है। मिल रही जानकारी की मानें तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तबियत एक बार फिर से खराब हो गई है। इस बार बिग बी की हालत इतनी बिगड़ गई है कि उनको ठीक होने के लिए सर्जरी का सहारा लेना होगा। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने ही किया है।

कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी दी है। अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि मेडिकल कंडीशन की वजह से सर्जरी हो सकती है। वो इससे ज्यादा कुछ और नहीं लिख सकते। अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग को देखकर फैंस के बीच अफरातफरी मच गई है। हालांकि ये सर्जरी किस तरह की है अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: भारत से सहमे-सहमे दिख रहे चीन-पाक, हिंदुस्तान से पंगा लेना पड़ेगा भारी

अमिताभ बच्चन के फैंस सर्जरी का नाम सुनते ही काफी घबरा गए हैं। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं उनकी तबियत काफी खराब है। इस ब्लॉग को लिखने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने क्वेश्चन मार्क बनाया है। अपने दूसरे ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, कुछ जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है, कुछ काटने पर सुधरने वाला है। जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे..।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...