कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 से ज्यादातर लोग खुश नहीं हैं। कुछ लोगों का बिजनेस चौपट हो गया तो कुछ लोगों के धंधे डूब गए तो कुछ की नौकरी छिन गई, प्रवासी मजदूरों को तालाबंदी के चलते पैदल ही कई किलोमीटरों की दूरी तय करनी पड़ी और सभी अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। अब साल 2020 खत्म होने को है और नया साल शुरु होने वाला है और आने वाले साल से लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। कोई भी नहीं चाहता कि आने वाला साल भी 2020 की तरह ही साबित हो।

इन दिनों सोशल मीडिया पर साल 2021 को लेकर काफी मीम्स बन रहे हैं और वायरल भी हो रहे हैं। साल 2021 पर बने एक मीम को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है साल 2021। इसके ठीक नीचे नींबू और मिर्ची लटकते हुए दिखाया गया है ताकि साल 2021 को किसी की नजर ना लगे। अमिताभ ने ये मीम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कृपा कृपा कृपा।”
आपको बता दे कि साल 2020 में कई बॉलीवुड सितारे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में लूटा फैंस का चैन, देखिये समंदर किनारे की हॉट तस्वीरे…
आपको बता दे कि साल 2020 में कई बॉलीवुड सितारे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं। शो का ये आखिरी हफ्ता है जिसमें छोटे बच्चों को गेम खेलकर बड़ी धनराशि जीतने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा अमिताभ के पास कई बड़ी फिल्में हैं जो रिलीज होनी हैं। इनमें से कई को इसी साल रिलीज होना था लेकिन कोविड के चलते शूटिंग रुक गई। अब ये फिल्में साल 2021 में रिलीज होंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine