ममता बनर्जी के गढ़ में गूंजेगी अमित शाह की गर्जना, CSF के जवान करेंगे सुरक्षा

बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल के राजनीतिक माहौल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। दरअसल, अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे की खासियत यह है कि उनके इस दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बंगाल पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल को सौंपी गई है।

अमित शाह की सुरक्षा CSF के हाथों में

केन्द्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर लिए गए इस फैसले की वजह बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ हिंसक हमला है। जेपी नड्डा के खाफिले पर हुए इस आतंकी हमले के बाद अमित शाह की सुरक्षा को और मजबूती दी गई है। उनके इस दौरे पर क्लोज प्रोटेक्शन टीम और और आउटर प्रोटेक्शन टीम टीम में तैनात जवानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

बताया जा रहा है कि अमित के दौरे को लेकर बंगाल में तैनात की गई सुरक्षा एजेंसियां हर कार्यक्रम के पहले रेकी और रिहर्सल करेंगे। स्थानीय पुलिस को इलाके की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

आइये जानते हैं कि उनके के दौरे पर तैयार किये गए उनके कार्यक्रम-

19 दिसंबर

•    मेदिनीपुर का दौरा
•    रामकृष्ण मिशन का दौरा
•    सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन
•    खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण
•    एक और मंदिर में दर्शन
•    किसान के घर पर लंच
•    मिदनापुर में आम सभा

यह भी पढ़ें: बंगाल सरकार को कानूनी शिकंजे में कसने की तैयारी में बीजेपी, ममता भी हुई आक्रामक

20 दिसंबर

•    बोलपुर का दौरा
•    विश्वभारती में दौरा
•    लोक गायक के घर पर लंच
•    रोड शो
•    प्रेस कॉन्फ्रेंस