अमित शाह का विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज,बोले- पटना में चल रहा फोटो सेशन

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक बिहार की राजधानी पटना में चल रही है. इस मीटिंग में 15 से अधिक विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों ने शिरकत की है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से विपक्षी दलों के महामंथन पर तीखा हमला बोला है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के भगवती नगर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के लिए सारे विपक्ष एकजुट हैं. 2024 में भाजपा की 300 से ज्यादा सीटें आनी तय है और एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने यह कहा है कि विपक्षी दलों के नेता चाहे जितने भी बैठकें कर लें, लेकिन वे एक साथ आने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मोदी मित्र’ क्या है, मुसलमानों को ही इसका प्रमाणपत्र क्यों दे रही है भाजपा?

उन्होंने विपक्षी दलों के महामंथन पर तंज कसते हुए कहा कि पटना में आज एक फोटो सेशन चल रहा है. एक मंच पर सारे विपक्ष के नेता आ रहे हैं और वे संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष पार्टियों के नेताओं को कहना चाहता हूं कि चाहे कितने भी हाथ मिला लो, लेकिन आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button