कश्मीर की धरती से अमित शाह ने भरी हुंकार, पाकिस्तान को दे डाला अल्टीमेटम

जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर में ही मौजूद हैं। वे लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के वोटबैंक को मजबूत करने की कवायद में लगे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को भारी अल्टीमेटम दे डाला है। उन्होंने कहा है कि जबतक घाटी में शान्ति नहीं होगी तबतक पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का संवाद संभव नहीं है।  

शनिवार सुबह एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विरोधियों को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बाद कहीं थी।     

अमित शाह ने कहा कि काग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कह रही है कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। मुझे बताएं कि इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार, पीएम मोदी हैं जो इसे दे सकते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। हमने संसद में यह कहा है। राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।

अमित शाह ने नाम लेकर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से एक बात कहना चाहता हूं कि आप चाहें जितनी भी कोशिश कर लें, हम गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों के आरक्षण पर आंच नहीं आने देंगे। जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से बातचीत नहीं होगी।’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग दोबारा 370 लागू करना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के स्वायत्त होने की बात कोई भी ताकत नहीं कर सकती है।