आलिया भट्ट बॉलीवुड का वो नाम , जो आज इंडस्ट्री के दो बड़े परिवारों से ताल्लुख रखती हैं. पिछले 10 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं आलिया आज बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें नेपो किड कहा जाता है. एक के बाद एक कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं एक्ट्रेस के माथे से नेपोटिज्म का टैग नहीं हट पा रहा है. हाल ही में उन्होंने इस मामले पर एक बार फिर अपनी राय रखी और स्वीकार किया कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने में उन्हें कुछ खास परेशानी नहीं हुई.
आलिया भट्ट ने हाल ही में इंडस्ट्री में विशेषाधिकार और नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी और ये स्वीकार किया कि उनके लिए इंडस्ट्री में आना आउट साइडर के मुकाबले आसान था, लेकिन इसके साथ ही महेश भट्ट की लाडली और कपूर खनदान की बहू ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद लोग शायद फिर ये बात करने से पहले दो बार सोचेंगे.
इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है: आलिया
आलिया भट्ट मुंहफट हैं और बेबाकी के साथ अपनी बात को रखती हैं. पिछले कई सालों से नेपोटिज्म को लेकर वह सवालों के जवाब देती आई हैं. हाल ही में जब Harper’s Bazaar Arabia से बातचीत के दौरान फिर से उनसे ये सवाल किया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है और इससे उन्हें यहां एंट्री में फायदा भी हुआ है. उन्होंने कहा, मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं. उनका मानना है कि कोई भी सपना छोटा सा बड़ा नहीं होता.
स्टार्स किड्स को जल्दी और अच्छी शुरुआत मिलती है
किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में स्टार्स के बच्चों को जल्दी और अच्छी शुरुआत मिल जाती है, क्योंकि उनके पास कुछ खास अधिकार हैं. आलिया ने भी कहा कि मैं समझती हैं कि बातें कहां से आती हैं.
हर दिन 100% देती हूं
उन्होंने कहा, ‘मैं ये भी मानती हूं कि मेरे पास वह सुविधाए थीं, इसलिए मैं हर दिन अपना 100 पर्सेंट देती हूं और मैं अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती. मैं सिर्फ एक ही काम कर सकती हूं अपना सिर नीचे रखकर अपना काम’.
यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी की फिल्म को आसाराम बापू ने भेजा कानूनी नोटिस, जानिए क्या है पूरा विवाद
28 जुलाई को रिलीज होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
फिल्म ‘जी ले जरा’ में जल्द आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही वह अपनी अपकमिंग मूवी के लिए सुर्खियों में बनी हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’. करण जौहर की इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं, फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.