भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा तालिबान को अफगानिस्तान पर सशर्त शासन करने की मान्यता मिलने को अभी एक दिन भी नहीं बीता है, कि अमेरिका पर 9/11 के हमलों का मास्टरमाइंड आतंकवादी संगठन अलकायदा ने तालिबान को बधाई देते हुए बड़ा आह्वान कर दिया है। दरअसल, अलकायदा ने तालिबान से कश्मीर की मुक्ति के लिए आह्वान किया है। इसके अलावा अलकायदा ने फिलिस्तीन, लेवेंट, सोमालिया और यमन की तथाकथित मुक्ति के लिए आतंकवादी समूह के लंबे समय से चले आ रहे आह्वान का उल्लेख किया।
अलकायदा ने अमेरिका को बताया शैतान का साम्राज्य
अलकायदा ने इस बधाई सन्देश में कहा कि हम सर्वशक्तिमान और सर्वविद्यमान अल्लाह की तारीफ करते हैं कि उसने अविश्वास के मुखिया अमेरिका को अपमानित किया और उसे शिकस्त दी। हम उनकी तारीफ करते हैं कि उसने अमेरिका को तोड़ दिया और इस्लाम की धरती अफगानिस्तान पर उसे शिकस्त दी है। आगे उसने लिखा है कि निश्चित तौर पर अफगानिस्तान साम्राज्यों की कब्रगाह है। अमेरिका को मात देने के साथ इस देश ने दो दशकों के छोटे से समय में तीन बार अलगाववादी ताकतों को देश से निकाल बाहर किया है।
अपने सन्देश में अलकायदा ने अमेरिका को शैतान का साम्राज्य कहा है। आतंकी संगठन ने तालिबान की इस जीत को दुनिया में दबे-कुचले लोगों के लिए प्रेरणा बताया है। उसने कहा है कि इन सारी घटनाओं से साबित होता है कि केवल जिहाद से ही जीत हासिल की जा सकती है। अब वक्त आ गया है कि आगे के संघर्ष के लिए रास्ता तैयार किया जाए। अल्लाह की मदद से हासिल हुई यह ऐतिहासिक जीत मुस्लिमों को पश्चिम द्वारा मुस्लिम देशों पर थोपी गई गुलामी से बचने का रास्ता दिखाएगी।
यह भी पढ़ें: भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान को लेकर किया बड़ा फैसला, नहीं मिला रूस-चीन का साथ
जैसे ही 30 अगस्त की रात को घड़ी में 12 बजने लगे, अमेरिकी सेना को ले जा रहे आखिरी सी-17 मालवाहक विमान ने अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करते हुए काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। तालिबान जिन्हें 9/11 के हमलों के तुरंत बाद अमेरिका द्वारा सत्ता से बेदखल कर दिया गया था, ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया ।