इस साल दीवाली के शुभ अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की घोषणा की थी। अभिनेता ने इस फिल्म का पोस्टर भी अपने फैंस के बीच साझा किया था। तभी से फैंस अक्षय कुमार को एकदम अलग अवतार में देखने के बेताब हैं। ताजा रिपोर्ट बताती है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ अपनी इस फिल्म को लेकर चर्चा की। साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अभिनेता अपनी इस फिल्म की शूटिंग भगवान राम की जन्मभूमि ‘अयोध्या’ में करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने यूपी में फिल्म की शूटिंग को लेकर मंजूरी दे दी है।
इस फिल्म में ‘अभिनेता की जर्नी इस बात की खोज को लेकर होगी कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता है। अक्षय और उनके निर्देशक अभिषेक शर्मा एक सटीक चित्रण सबकी के बीच पेश करना चाहते हैं, इसलिए वे भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या सहित राज्य में रियल लोकेशन पर शूटिंग करना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य तक शुरू होने की पूरी उम्मीद है।’
यह भी पढ़ें: जाने क्यों कोई एक्ट्रेस नहीं होती है जिम्मी की दुल्हनियां बनने को तैयार..
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के शूटिंग सेट को ज्वाइन किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और साउथ सुपरस्टार धनुष लीड रोल में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार को आखिरी बार हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) में देखा गया है। इस हॉरर कॉमेडी में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं। डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। वहीं फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक उन्हें मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई। यहां तक कि ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी फिल्म में अक्षय कुमार की सराहना की। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ शरद केलकर ने भी एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।