देश में चल किसान आंदोलन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और अब इस आंदोलन को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। इस आंदोलन को लेकर देश-विदेश के कई बड़े सेलिब्रिटी भी खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग इस आंदोलन के विपक्ष है तो कुछ पक्ष में। इस आंदोलन को लेकर अब कई विदेशी नागरिक और सेलिब्रिटी भी इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में पॉप स्टार रिहाना ने भी इस आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसपर सवाल खड़े किये, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस आंदोलन को लेकर खलबली सी मच गई और कई लोग इसके पक्ष -विपक्ष में विवाद करने लगे।
जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि बिना जानकारी के कुछ भी कहना गलत है। कृषि कानून भारत की संसद से पारित हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान में लिखा था कि भारत की संसद ने पूरी जिरह और बातचीत के बाद कृषि सेक्टर में सुधारवादी कानून पारित किया है। ये सुधार किसानों के बड़ा मार्केट और सहूलियत देंगे। भारत के कुछ हिस्सों के किसानों के बहुत छोटे से हिस्से को इन सुधारों पर शक है। जारी किए गए बयान में यह भी लिखा गया है कि इस आंदोलन पर कुछ ग्रुप अपना मुद्दा आगे लाकर इन्हें भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बयान में 26 जनवरी पर देश की राजधानी में हुई हिंसा का भी जिक्र है।
इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से यह गुजारिश की गई है कि ऐसे मामलों पर कॉमेंट करने से पहले मुद्दे को अच्छी तरह से समझ लिया जाए। सनसनी के लालच में सोशल मीडिया चल रहे हैशटैग्स और कॉमेंट्स, खासकर जिन्हें सिलेब्स कर रहे हैं, ना तो वे सही हैं न ही जिम्मेदारी भरे हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से किये गए इस बयान के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी आगे आकर सोशल मीडिया के जरिये इस आंदोलन को लेकर भारत को घेरने वालों को करारा जवाब दिया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किये गए बयान को शेयर करते हुए लिखा-‘किसान हमारे देश का बहुत अहम हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं को हल करने की जो कोशिश की जा रही है वह सबके सामने है। इस सौहार्दपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करें, ना कि उनका ध्यान दें जो कि मतभेद करवाने की कोशिश कर रहे हैं।’
वहीं अजय देवगन ने भी कृषि आंदोलन को लेकर फैलाये जा रहे गलत अफवाहों में न पड़ने का और एकता बनाये रखने के लिए कहा है। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा -‘भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है।’
वहीं अजय देवगन ने भी कृषि आंदोलन को लेकर फैलाये जा रहे गलत अफवाहों में न पड़ने का और एकता बनाये रखने के लिए कहा है। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा -‘भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें: किसानों को पेड एक्टर्स बताने पर भड़की मिया खलीफा, तो कंगना ने किया पलटवार
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और अजय देवगन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों अभिनेताओं का यह ट्वीट उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो इस आंदोलन को लेकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं।