अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी का दूसरा गाना ‘मेरे यारा’ बुधवार को रिलीज हो गया है। गाने में दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है। सॉन्ग को नीति मोहन और अरिजीत सिंह ने अपनी शानदार आवाज में गाया है और सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और रश्मि विराग ने लिखा है। बुधवार को रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।

एक्शन से भरपूर अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार डीसीपी ‘वीर सूर्यवंशी’ के किरदार में हैं। जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर और रोहित शेट्टी हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है और यह फिल्म इसी साल दिवाली पर 5 नबंवर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine