उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देश पर 28 अक्टूबर से झूलेलाल पार्क मैदान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का मेला शुरू हो रहा है। मेले में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले की वस्तुओं को लाया जा रहा है, इससे ओडीओपी को नई ऊर्जा मिलेगी।
लखनऊ नगर निगम के बैनर पर लग रहे इस मेले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अपने वस्तुओं को लेकर लोग स्टाल लगा रहे हैं। बुधवार को लोगों का यहां पहुंचना शुरू हुआ और कई स्टालों पर लोगों ने अपनी दुकानें भी सजा ली।
मेले में स्वच्छता और डेंगू के खतरे को देखते हुए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीमें सक्रिय हुई और मेला क्षेत्र में छिड़काव कार्य कराया गया। दुकानों का आवंटन कर रहे आशीष सिंह ने बताया कि मेले में लगे स्टाल की दुकानों के लिए जो भी लाभार्थी आए थे, उन्हें सुनिश्चित स्थान दे दिया गया है। एक दो दुकाने देनी बाकी है जो लाभार्थी कल तक आएंगे उन्हें दे दी जाएगी।
गोमती नदी के किनारे लगने वाले इस मेले का मुख्य आकर्षण यहां लगने वाले झूले भी हैं, जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। झूला संचालकों की एक टीम यहां पहुंच चुकी है और उन्होंने अपने झूले सजा दिए।
लेफ्टिनेंट कर्नल ने साइकिल चलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 9 दिन में पूरी की 3800 किलोमीटर की दूरी
मेले में खाने-पीने की दुकानें और झालरों से सुंदर सजावट की गई है। मेले के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र वाला द्वार बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र रहने वाला है।