मथुरा। ‘अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद’ की विशेष बैठक वृंदावन में 15 अक्टूबर को होने जा रही है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक सभी 13 अखाड़ों के संतों के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए याचिका दायर होने के बाद यह मामला अब टूल पकड़ सकता है। इसकी रणनीति तैयार करने के लिये इस बैठक में विचार हो सकता है। ट्विटर पर इस तरह की खबरें आने के बाद एक बार फिर भी राजनीति गर्माने की संभावना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine