नई दिल्ली। ईरान में हालात बिगड़ने के बाद उसके एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है, जिसका सीधा असर भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा है। एयरस्पेस बंद होने के चलते Air India, IndiGo और SpiceJet ने यात्रियों के लिए ट्रैवल अलर्ट और एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस ने साफ किया है कि सुरक्षा कारणों से कुछ उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि कुछ फ्लाइट्स को पूरी तरह कैंसिल करना पड़ा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें।

Air India का बयान, सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
एयर इंडिया ने बताया कि ईरान एयरस्पेस की बंदी के चलते उसकी कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दूसरे रूट से ऑपरेट किया जा रहा है, जिससे फ्लाइट्स के समय में देरी संभव है। जिन उड़ानों का फिलहाल सुरक्षित तरीके से डायवर्जन संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करें। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और असुविधा के लिए खेद जताया गया है।
IndiGo की ट्रैवल एडवाइजरी, रि-बुकिंग और रिफंड का विकल्प
इंडिगो ने भी ईरान एयरस्पेस की अचानक बंदी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन के अनुसार, इस फैसले का असर उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा है। स्थिति का लगातार आकलन किया जा रहा है और प्रभावित यात्रियों को फ्लेक्सिबल रि-बुकिंग या रिफंड जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं। इंडिगो ने स्पष्ट किया कि यह परिस्थिति एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
SpiceJet ने भी जारी किया अलर्ट
स्पाइसजेट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट या 24×7 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। एयरस्पेस बंदी के कारण कुछ उड़ानों के रूट और शेड्यूल में बदलाव किया गया है। एयरलाइन ने कहा कि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को रि-बुकिंग और अन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
यात्रियों को क्या करनी चाहिए तैयारी
एविएशन विशेषज्ञों के मुताबिक ईरान के एयरस्पेस बंद रहने का असर भारत से यूरोप, मध्य पूर्व और अमेरिका जाने वाली उड़ानों पर कई दिनों तक रह सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की पुष्टि करें, एयरलाइन की एडवाइजरी पर नजर रखें और उपलब्ध रि-बुकिंग या रिफंड विकल्पों का समय रहते इस्तेमाल करें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine